जीवन को दशों दिशाओं से प्रभावित करता सोश्यल मीडिया और हम

21 वीं सभी में आए अनेक बड़े बदलावों में से प्रमुख बदलाव तकनीकी का विकास और उसका प्रसार है। इसके साथ ही अभिव्यक्ति के माध्यमों की अपार उपलब्धता एवं स्वतंत्रता प्राप्त हुई है। सस्ते इंटरनेट की सार्वजनिक उपलब्धता और इससे चलने वाले अनेक प्लेटफार्म की बाढ़ ने एक तरफ सूचनाओं का अंबार लगा दिया तो… पढ़ना जारी रखें जीवन को दशों दिशाओं से प्रभावित करता सोश्यल मीडिया और हम